भोपाल। परिवहन विभाग के करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथियों को लोकायुक्त कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब इस पर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने सौरभ शर्मा को जमानत मिलने को सरकार की नाकामी बताते हुए अब हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रही है। गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के साथ उसके साथी चेतन सिंह और शरद जयसवाल को लोकायुक्त कोर्ट से जमानत मिल गई है। सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर लोकायुक्त की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस कोर्ट में निर्धारित 60 दिन में चालान पेश नहीं कर पाई, जिससे जमानत मिल गई है। लोकायुक्त कोर्ट की विशेष न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र ने लोकायुक्त पुलिस के 60 दिन में चालान पेश करने पर