अब AC में भी आ गए AI फीचर्स! Haier ने पेश किए नए जनरेशन के एयर कंडिशनर, जानें फीचर्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली 19 मार्च 2025:Haier पहले से ही स्मार्ट इन्वर्टर, 5-स्टार एनर्जी-एफिशिएंट और फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन तकनीक वाले ACs के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बना चुका है. अब AI तकनीक से लैस ये नए मॉडल कंफर्ट, एनर्जी सेविंग और ऑटोमेशन को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे.

 आज के दौर में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य घरेलू उपकरणों में भी AI तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. यूजर अब ऐसे स्मार्ट डिवाइस चाहते हैं जो उनके उपयोग के अनुसार खुद को एडजस्ट करें और बिजली की बचत करें.

Haier के नए ACs न केवल बेहतरीन कूलिंग देंगे बल्कि यूजर की आदतों को समझकर अपने आप सेटिंग्स को एडजस्ट करेंगे जिससे बिजली की खपत कम होगी.

Haier के AI ACs में कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह स्मार्ट असिस्टेंट यूजर की कूलिंग आदतों को समझकर अपने आप तापमान एडजस्ट करता है. चाहे रात में ठंडी हवा की जरूरत हो या दिन में कम कूलिंग यह बिना किसी मैन्युअल सेटिंग के ऑटोमेटिकली एडजस्ट होता रहेगा.

इन ACs में इन-बिल्ट इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है जिससे यूजर्स रोजाना, साप्ताहिक या मासिक बिजली खपत का लक्ष्य तय कर सकते हैं. यह रियल-टाइम ट्रैकिंग देता है जिससे गर्मी के मौसम में अचानक बढ़े हुए बिजली बिल से बचा जा सके.

यह फीचर कमरे के तापमान और उसमें मौजूद लोगों की संख्या के आधार पर कूलिंग आउटपुट को एडजस्ट करता है जिससे जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत रोकी जा सके और कूलिंग प्रभावी बनी रहे.

यह नए ACs भारतीय जलवायु को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इनमें एंटी-करॉजन कोटिंग और Hyper PCB टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे ये लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे और अधिक गर्मी में भी बेहतरीन प्रदर्शन देंगे.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool