Ram mandir terrorist attack: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिलकर एक बड़े आतंकी हमले की योजना को ध्वस्त कर दिया।
19 साल का अब्दुल रहमान गिरफ्तार, ISI के इशारे पर रच रहा था साजिश
फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की उम्र महज 19 साल है और वह फैजाबाद (अयोध्या) का ही रहने वाला है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, अब्दुल लंबे समय से ISI के संपर्क में था और राम मंदिर में हमले की साजिश रच रहा था। गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था। वहीं से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया। अब्दुल ने राम मंदिर की रेकी भी कर ली थी और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ISI को दे चुका था।
Ram Mandir in Ayodhya is on the target of Islamic terrorists owing allegiance to Inter Services Intelligence of Pakistan. The Anti Terrorist Squad (ATS) of @GujaratPolice has arrested one Abdul Rehman with two hand grenades. Rehman who was arrested from Faridabad in Haryana, had… pic.twitter.com/fMrKRyUDjp
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) March 3, 2025
राम मंदिर में ग्रेनेड अटैक की थी योजना
अब्दुल रहमान की योजना राम मंदिर पर ग्रेनेड फेंककर तबाही मचाने की थी। इसके लिए उसे ISI से निर्देश मिल रहे थे और उसे हमले को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था। हालांकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों को समय रहते इस साजिश की भनक लग गई और उन्होंने अब्दुल को धर दबोचा।
खुफिया इनपुट के बाद गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त अभियान चलाया। पहले अब्दुल फैजाबाद से फरीदाबाद पहुंचा, जहां उसे उसके आतंकी हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड सौंपे। फिर वह योजना के तहत अयोध्या लौट रहा था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां उसके साथियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि जांच के दौरान भारत में सक्रिय कई और आतंकियों का पर्दाफाश हो सकता है। राम मंदिर पर हमले की साजिश भले ही नाकाम हो गई हो, लेकिन यह घटना बताती है कि आतंकी संगठन भारत में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते एक और बड़ा आतंकी हमला टल गया।
