रायपुर 10 मार्च 2025: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबी और दूसरे करीबियों पर ईडी की छापेमारी का असर अब विधानसभा में देखें को मिल रहा है। आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदस्य सीधे गर्भगृह तक पहुँच गये, परिणामतः हंगामा करने वाले सदस्य स्वतः ही निलंबित हो गए और फिर उन्होंने वॉकआउट कर दिया।
इस पूरे मसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमलावर होते कहा है कि, “ED की दबिश, भाजपा की हताशा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सात साल पुराने झूठे केस को अदालत में खारिज कर दिया लेकिन दुर्भावना से ED को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ED की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पहुंची है। उन्होंने पूछा है कि, यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?
इसी तरह पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी सत्तादल पर प्रहार करते हुए कहा कि, भाजपा लगातार दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं निकलने वाला है। कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेगी”
बता दें कि, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।
चर्चा दिल्ली तक
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ईडी की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
पवन खेड़ा ने सोमवार को एक्स पर शेयर किए वीडियो बयान में ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुबह 6.30 बजे से भिलाई में भूपेश बघेल के यहां ईडी छापेमारी कर रही है। कोई हैरानी की बात नहीं है। विपक्ष के यहां ईडी भेजने की परंपरा भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर रखी है। यह छापेमारी किस केस में की जा रही है ये किसी को नहीं मालूम। क्यों हो रही है? नहीं मालूम।
उन्होंने आगे कहा कि आज से कुछ दिनों पहले कोर्ट ने सीबीआई का एक केस जो बघेल के खिलाफ था, उसको खारिज कर दिया था। उनके खिलाफ कोई केस नहीं है। फिर भी आज ईडी की छापेमारी उनके आवास पर चल रही है। आज संसद का सत्र शुरू हो रहा है। भाजपा चारों तरफ से घिरी हुई है। छापेमारी ध्यान भटाकने का एक षड्यंत्र है। ये भी हो सकता है कि भूपेश बघेल पंजाब में अपनी राजनीतिक गतिविधि अब शुरू कर रहे हैं, प्रभारी बने हैं। उनको वहां परेशान करने की कोशिश की जा रही हो। भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बनकर आज ईडी जिस तरह से काम कर रही है यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे।
वीडियो के साथ पवन खेड़ा ने कैप्शन लिखा, “आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है। चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी द्वारा रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को, ना डरे हैं, ना डरेंगे।
