पुलवामा आतंकी हमले के बाद एयर स्ट्राइक आतंकवादियों को करारा जवाब, अमित शाह बोले- भारत को लेकर बदला नजरिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों पर हवाई हमले के जरिए भारत को कड़ा जवाब देने की जरूरत थी, क्योंकि इसने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया.

अमित शाह यह बयान जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की छठी बरसी के मौके पर आया है, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया था.

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. बाद में हवाई हमले से दुनिया भर के आतंकवादियों को संदेश गया कि भारत की सीमाओं और उसकी सेना को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

आतंकियों को दिया करारा जवाब

गृह मंत्री ने कहा कि उनके मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की और आतंकियों को करारा जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि इससे दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है और दुनिया भर के आतंकियों को यह संदेश गया है कि वे भारत की सीमाओं और उसकी सेना के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते. मैं आज के दिन शहीद हुए 40 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं.

पुलवामा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले गृह मंत्री ने एक्स को लिखा कि मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वर्ष 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं.

उन्होंने लिखा किआतंकवाद पूरी मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उनका समूल नाश करने के लिए कृतसंकल्पित है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool