हमारी सरकार नहीं, ओबीसी आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहे भूपेश : अरुण साव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम अरुण साव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ओबीसी आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.

जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अनारक्षित 13 जिला पंचायतों में से 12 के चुनाव संपन्न हुए हैं. इन 12 जिला पंचायतों में 9 ओबीसी अध्यक्ष बने हैं. इसके साथ ही 12 जिला पंचायतों में 8 उपाध्यक्ष भी ओबीसी वर्ग से हैं. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता रही की ओबीसी को सम्मान मिले. साय सरकार ने जो कहा वह कर के दिखाया है.

कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर पूरे देश में घूम रहे थे, लेकिन संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव स्पष्ट रूप से मना है. देश को तोड़ने का प्रयास हो रहा है, सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा की जाए कम है. मुस्लिम तुष्टिकरण और देश को विभाजित करना कांग्रेस का इतिहास रहा है. भ्रम, भय और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस पार्टी का आधार है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool