अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज, एक-दो दिन में हो सकती है रणवीर की पेशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली 13 फरवरी 2025.कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं।एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया एक या दो दिन में मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं।

असम पुलिस भी जांच के लिए मुंबई में
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अब तक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक-दो दिन में रणवीर के भी पुलिस के सामने पेश होने की संभावन है। एक अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस की एक टीम भी विवाद से संबंधित मामले की जांच के लिए मुंबई में है।

40 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
असम पुलिस टीम ने बुधवार को खार पुलिस थाने का दौरा किया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की। गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के होस्ट, कॉमेडियन समय रैना सहित 40 से अधिक लोगों को तलब किया है और उनसे यूट्यूब रियलिटी शो में इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दर्ज मामले की जांच में शामिल होने को कहा है।

परिवार को लेकर की अभद्र टिप्पणी
मामले में एफआईआर दर्ज करने वाली साइबर पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले मेहमानों और जजों सहित अन्य को नोटिस जारी किए। रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में माता-पिता और परिवार को लेकर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इंडस्ट्री की कई चर्चित हस्तियां इस पर प्रतक्रिया दे चुकी हैं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool