अफसर और ड्राइवर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 10 फरवरी 2025. रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक समेत दो आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया है. जहां दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. दोनों आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजे जा सकता हैं.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान सीबीआई की टीम ने पूछताछ पूरी कर ली है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को रिमांड में ना लेकर सीधे ज्यूडिशियल रिमांड भेजने की तैयारी है.

बता दें कि सीबीआई ने 31 जनवरी की करीब 4 बजे 4 लाख की रिश्वत लेते हुए सीजीएसटी के ड्राइवर विनय राय को रंगे हाथों पकडा़ था। उससे मिली जानकारी के आधार पर सीजीएसटी दफ्तर में दबिश देकर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. 1 जनवरी को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool