अक्सर लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर जब उन्हें अपनी मनपसंद सीट नहीं मिले। वर्तमान में यात्री रेलवे के एप के जरिए टिकट बुक करते है। लेकिन इसमें भी ये साफ़ नहीं होता कि आपको सफर के दौरान कौन से सीट मिलेगी। लेकिन अब जल्द ही यात्री सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रेन में अपनी पसंद की सीट को बुक कर सकते है। जिस पर रेलवे फ़िलहाल काम कर रहा है।
आइआरसीटीसी द्वारा एप पर किया जा रहा काम
बता दें कि इस सॉफ्टवेयर को जल्द ही लांच किया जाएगा। फ़िलहाल आइआरसीटीसी द्वारा इस एप पर काम किया जा रहा है। एप के जरिये ट्रेन का नाम और यात्रा की तिथि डालकर सर्च करते ही एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक की कोच का डायग्राम यात्रियों की मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगा। डायग्राम देखकर यात्री अपनी पसन्द की सीट आसानी से बुक कर सकेंगे। इसमें यह दिख जाएगा कि जिन बर्थ या सीट को पूर्व में ही आरक्षित कर लिया गया होगा, उन पर निशान लगा होगा। खाली बर्थ या सीट पर कोई निशान नहीं होगा।
60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्री को लोअर बर्थ की सुविधा
वर्तमान में आनलाइन बुकिंग करते समय यात्रियों को सिर्फ यह पता चलता है कि ट्रेन में कितनी बर्थ खाली हैं। इसके अलावा उसके पास विकल्प रहता है कि वे लोअर, मिडिल, अपर, साइड लोअर और साइड अपर में से अपनी पसंद की बर्थ का आप्शन डाल सकता है, लेकिन उसे यह पता नहीं चलता कि जिस आप्शन को वह चुन रहा है, वो बर्थ वाकई में खाली है भी या नहीं। रेलवे में केवल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्री को लोअर बर्थ और मिडिल बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला को भी यह सुविधा दी जाती है। अगर दो सीनियर सिटीजन एक साथ यात्रा कर रहे हैं और दोनों लोअर बर्थ का ऑप्शन सलेक्ट करते हैं, तो रेलवे इस पर विचार करता है। वहीं 2 से ज्यादा सीनियर सिटीजन को यह सुविधा नहीं मिलती। जिसको देखते हुए रेलवे यात्रियों के लिए हवाई जहाज और मल्टीप्लेक्स की तरह सीट बुकिंग का ऑप्शन उपलब्ध करने जा रहा है।
