प्यार जितना खूबसूरत होता है दिल टूटना उतना ही दर्दनाक। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी आपको अपना प्यार नहीं मिल पाता। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी अधूरी चाहतों की बात करें तो रेखा का नाम सबसे ऊपर आता है।
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी तो सबलोग जानते हैं लेकिन रेखा और राज बब्बर की मोहब्बत के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये बात शायद ही किसी को मालूम होगी की राज बब्बर के साथ ब्रेकअप होने के बाद रेखा खाली पैर सड़कों पर दौड़ रही थीं। आज हम आपको इसी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी?
रेखा और राज बब्बर की नजदीकियां 1983 की फिल्म ‘अगर तुम ना होते’ के साथ शुरू हुई थीं। दोनों अपने पर्सनल लाइफ में इमोशनल मुश्किलों से जूझ रहे थे। एक तरफ रेखा अमिताभ बच्चन से हुए ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही थीं तो दूसरी तरफ राज बब्बर अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल की मौत से उबर नहीं पाए थे। उस वक्त दोनों एक दूसरे को इमोशनल सपोर्ट दे रहे थे। और देखते ही देखते दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता बन गया।
Bollywood Shaadi के मुताबिक, रेखा और राज बब्बर को यह बात मालूम थी कि उनके रिश्ते का कोई अंजाम नहीं है। राज बब्बर अभी भी अपनी पहली पत्नी नादिरा जहीर के साथ रिश्ते में थे। स्मिता पाटिल की मौत के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों के पास लौटना चाहते थे।
और जब राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास लौटे तो रेखा बुरी तरह टूट गईं। और बदहवास खाली पैर मुंबई की सड़कों पर दौड़ने लगीं। इतना ही नहीं, अफवाह ये भी हैं कि रेखा ने राज बब्बर के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस का पुलिस केस भी किया। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस मामले को ब्रेकअप की लड़ाई कहते हुए रेखा को घर भेज दिया।
