नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शराब नीति मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा है. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों को ‘शराब घोटाला’ याद आ आएगा, जब वे उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते देखेंगे. लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. दिल्ली की सात सीटों के लिए मतदान 25 मई को होना है. सीएम केजरीवाल को अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद 2 जून को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है.
लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे…
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिये एक इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल से जुड़े सवाल पर कहा, “एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वह जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे, यहां तक कि पंजाब में भी. जब लोग केजरीवाल को देखेंगे, तो उनके सामने बड़ी बोतलें भी दिखेंगी.” एएनआई को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिलने से विपक्षी इंडिया गठबंधन को कोई फायदा होगा.
