*अहिंसास,अमरावती की इंदौर शाखा 79 वीं आन लाइन ऑडियो काव्य गोष्ठी “देश का नेता माँ का सेवक हो ” विषय पर संपन्न हुई।* 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

इंदौर,,,अहिंसास,अमरावती की इंदौर शाखा 79 वीं आन लाइन ऑडियो काव्य गोष्ठी आज दिनांक 11 मई 2024 शनिवार को देश का नेता माँ का सेवक हो विषय पर संपन्न हुई।

अपने उत्कृष्ठ,गरिमामय उद्बोधन में अध्यक्ष डॉ,बनवारीलाल जाजोदिया जी,”यथार्थ” ने भी अपने अनुभव सांझा करें। आपने मतदान की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए आज के विषय पर अपने विचार सांझा किए।

आपने प्राकृतिक संपदाओं के दुरूपयोग पर चिंता व्यक्त की।

सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश का वैभव पुनः स्थापित करना होगा, इस हेतु आपने मतदान का सही उपयोग हर नागरिक को करना चाहिए, इस बात को दृढ़ता से पटल पर रखा।

साहित्यकारों के योगदान को उन्होंने अपने उद्बोधन में सराहा।

 

सरस्वती वन्दना आदरणीय आशा जाखड़ जी ने ,स्वागत गीत श्रीमती शोभा रानी तिवारी जी ने प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि का परिचय आदरणीय डॉक्टर राजेंद्र खरे जी ने,और सम्मान पत्र का वाचन आदरणीय अशोक द्विवेदी जी ने किया ।

संचालन का भार संभाला वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजकुमार हांडा जी एवं श्री दिनेश दवे जी ने एवं आभार माना आदरणीय राजेंद्र खरे जी ने। काव्य गोष्ठी संपन्न कराने में आदरणीय नीति अग्निहोत्री जी का सहयोग सराहनीय रहा ।

इस विशेष काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि थी नई दिल्ली से योग एवम् जिम्नास्टिक विशेषज्ञ, डॉ. सरांचल शर्मा जी,।आपने 9 वें एशियन गेम्स में अपनी मूल्यवान सेवाओं से अपनी पहचान बनाई।

अपने प्रेरणा दाई उद्बोधन में आपने संस्था की प्रसंशा के साथ साथ आज के विषय को केंद्र में रखकर अपने विचारो को सुंदर शब्दों में प्रेषित किया।माँ की महिमा को परिभाषित किया।

देश के नेता का चयन अत्यंत गंभीर विषय हैं, आज की काव्य गोष्ठी के अनुरूप ही देश का नेता माँ का सेवक होना चाहिए।

आप समस्त कवियों की स्व रचित रचना सुनकर अभिभूत हुई और सभी कवियों की रचना को सराहा,मंच की समूह भावना की सराहना भी की।

आज की काव्य गोष्ठी में प्रमुख रूप से रचना पाठ करने वाले कवि और महिला कवि शामिल थी, काव्य पाठ आप सबके नीति अग्निहोत्री जी, मीना अग्रवाल जी ,शेष नारायण चौहान जी,राजकुमार हांडा जी ,प्रोफेसर शुभ कुमार वर्णवाल जी , डॉ अशोक कुमार गर्ग जी, प्रोफेसर अनुराग खरे जी, डॉ राजेन्द्र कुमार खरे जी,रशीद अहमद शेख जी ,डॉ राज गोस्वामी जी,मंजू खरे जी, हुकुमचंद कटारिया जी,मनीराम शर्मा जी,डॉ शिरोमणि माथुर जी,डॉ रामस्वरूप साहू जी, डॉ, बनवारीलाल जाजोदिया जी, जयप्रकाश अग्रवाल जी ,सोनल शर्मा जी ,रमेश जैन जी , महेंद्र शर्मा जी,डॉ बिनोद कुमार हंसोड़ा जी,विजय लक्ष्मी अनु जी, राजेश राम नगीना जी,दिनेश दवे जी, डॉ सरंचल शर्मा जी,अनिल वर्मा जी,राजेन्द्र पसारी जी,अशोक द्विवेदी जी,डॉ अंजुल कंसल कनुप्रिया जी ,निर्मल सिंघल जी, पूरन चंद शर्मा जी, बरखा बंसल जी , शिशिर देसाई जी के मन भावन रहें।

सभी काव्य मनीषियों ने विषय पर एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर काव्य गोष्ठी को शिखर पर पहुंचाया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool