आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के नामांकन का एलान, पंचायत 3-हीरामंडी का दिखा जलवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ईफा डिजिटल अवार्ड्स के लिए इस साल के नामांकनों की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को आईफा अवार्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विभिन्न श्रेणियों में नामांकन की सूची साझा कर गी गई।

इस साल के नामांकनों में पंचायत सीजन 3 और हीरामंडी: द डायमंड बाजार जैसी चर्चित डिजिटल रिलीज ने प्रमुख स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों सीरीज ने अपनी दमदार कहानी से दर्शकों पर अपना जादू चलाया था। यही कारण है कि उन्हें अवार्ड्स की लिस्ट में कई नामांकनों के साथ जगह मिली है। इसके अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता जयदीप अहलावत ने भी दो-दो नामांकनों के साथ इस बार अपनी जगह बनाई है। विजेताओं का ऐलान 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।

नामांकन की सूची इस प्रकार है

सर्वश्रेष्ठ फिल्म
महाराज
सेक्टर 36
अग्नि
फिर आई हसीन दिलरुबा
अमर सिंह चमकीला

सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (पुरुष) वेब फिल्म के लिए
दिलजीत दोसांझ- अमर सिंह चमकीला
विक्रांत मैसी- सेक्टर 36
पंकज त्रिपाठी- मर्डर मुबारक
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी- रौतू का राज
प्रतीक गांधी- अग्नि

सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) वेब फिल्म के लिए
अनन्या पांडे- कंट्रोल
परिणीति चोपड़ा- अमर सिंह चमकीला
प्रीति पाणिग्रही- गर्ल्स विल बी गर्ल्स
तापसी पन्नू- फिर आई हसीन दिलरुबा
कृति सेनन- दो पत्ती

सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (महिला) वेब फिल्म
करिश्मा कपूर- मर्डर मुबारक
शहाना गोस्वामी- डिस्पैच
शालिनी पांडे- महाराज
अनुप्रिया गोयनका- बर्लिन
डिंपल कपाड़िया-मर्डर मुबारक

सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (पुरुष) वेब फिल्म
दीपक डोबरियाल- सेक्टर 36
विजय वर्मा- मर्डर मुबारक
स्पर्श श्रीवास्तव- ऐ वतन मेरे वतन
सनी कौशल- फिर आई हसीन दिलरुबा
जयदीप अहलावत- महाराज

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (वेब फिल्म)
गर्ल्स विल बी गर्ल्स- शुचि तलाटी
इम्तियाज अली- अमर सिंह चमकीला
आदित्य निंबलकर- सेक्टर 36
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा- महाराज
राहुल ढोलकिया- अग्नि

सर्वश्रेष्ठ कहानी (ओरिजनल)
अमर सिंह चमकीला- इम्तियाज अली, साजिद अली
गर्ल्स विल बी गर्ल्स- शुचि तलाटी
महाराज – विपुल मेहता, स्नेहा देसाई
दो पत्ती- कनिका ढिल्लों
अग्नि- राहुल ढोलकिया

सर्वश्रेष्ठ सीरीज
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
आईसी814: कंधार हाईजैक
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
गुल्लक सीजन 4
पंचायत सीजन 3
मामला लीगल है

सर्वश्रेष्ठ एक्टर (पुरुष) सीरीज
रवि किशन-मामला लीगल है
विजय वर्मा- आईसी 814 कंधार हाईजैक
मनोज बाजपेयी- किलर सूप
जयदीप अहलावत- द ब्रोकन न्यूज सीजन 2
जीतेन्द्र कुमार- पंचायत सीजन 3
वरुण धवन- सिटाडेल हनी बनी

सर्वश्रेष्ठ एक्टर (महिला) सीरीज
अनन्या पांडे- कॉल मी बे
नीना गुप्ता- पंचायत सीजन 3
कोंकणा सेन शर्मा- किलर सूप
हुमा क़ुरैशी- महारानी सीजन 3
श्रेया चौधरी- बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (पुरुष) सीरीज
फैसल मलिक- पंचायत सीजन 3
आरिफ जकरिया- फ्रीडम एड मिडनाइट
के के मेनन – सिटाडेल: हनी बनी
रघुबीर यादव- पंचायत सीजन 3
दुर्गेश कुमार- पंचायत सीजन 3

सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (महिला) सीरीज
ऋचा चड्ढा- हीरामंडी
संजीदा शेख- हीरामंडी
कानी कुसरुति- महारानी सीजन 3
आलिया क़ुरैशी- बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
सुनीता राजवार- पंचायत सीजन

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool