दीपेश बावनकर भारत भास्कर न्यूज नेटवर्क छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख
मंचीय कार्यक्रम, साउंड, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था का किया अवलोकन
रायपुर , रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रस्तावित जोहार तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों का विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा व कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जायजा लिया। विधायक व कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम, साउंड सिस्टम, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था व प्रवेश द्वार की व्यवस्था का अवलोकन किया।
इस दौरान अधिकारियों को बैठक व्यवस्था के लिए पर्याप्त कुर्सी रखने के निर्देश दिए गए। प्रवेश द्वार में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साउंड सिस्टम व मंचीय कार्यक्रम की जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक उमेश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
