उत्तर प्रदेश के चार हिस्सों में बांटने पर CM योगी ने दिया ऐसा रिएक्शन, बताया क्या है यूपी की ताकत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के विभाजन का प्रस्ताव कई बार रखा गया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने शासन के समय 2011 में राज्य विधानसभा से उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटे जाने का प्रस्ताव भी लाया था।

वहीं पिछले लोकसभा चुनाव से पहले ये मांग फिर से तेजी पकड़ती दिखी थी। वहीं उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभाजन की मांगों पर कहा कि उत्तर प्रदेश की ताकत उसकी एकता में है। उन्होंने यह बात महाकुंभ मेले में नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कही।

सीएम योगी ने दी ये प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को विभाजित करने की किसी भी योजना को सख्ती से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी की असली ताकत उसकी एकता में है, और इसे बनाए रखना ही राज्य के विकास का सही रास्ता है। इंटरव्यू के दौरान, जब उनसे मायावती की 2011 में उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की योजना के बारे में पूछा गया, तो मुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य को बांटने के बजाय इसे एकजुट रखना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, “यूपी अपनी ताकत और पहचान के साथ आगे बढ़ने की क्षमता रखता है। हमें एकजुट रहकर अपने लक्ष्य पूरे करने चाहिए। यही हमारी असली पहचान और गौरव है।”

मायावती ने लाया था प्रस्ताव

योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश को जोड़ने की जरूरत है, तोड़ने की नहीं। उनका कहना है कि राज्य के लोगों को अपने इतिहास और परंपराओं पर गर्व करना चाहिए और इसे मिलकर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी के बंटवारे का प्रस्ताव पास किया था। यूपी विधानसभा में मायावती सरकार ने बिना चर्चा के ये प्रस्ताव पास करा लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश को चार राज्यों- पूर्वांचल (पूर्वी यूपी), पश्चिमी प्रदेश (पश्चिमी यूपी), बुंदेलखंड (दक्षिणी यूपी) और अवध प्रदेश (मध्य यूपी) में बांटने का प्रस्ताव था। हालांकि, केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने मायावती सरकार के इस प्रस्ताव को लौटा दिया था।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool