उद्यानिकी महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी को दूर करने मंत्री ने की अहम घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 19 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान विश्वविद्यालय और स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा गूंजा।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित 15 अनुसंधान केंद्र सिर्फ अनुसंधान केंद्र हैं या फिर कॉलेज हैं? अगर अनुसंधान केंद्र हैं तो किस विषय के अनुसंधान होते हैं? मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वर्तमान में यहां सिर्फ कॉलेज हैं। अजय चंद्राकर ने रिक्त पदों की जानकारी मांगी। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 15 महाविद्यालयों में 600 स्वीकृत पदों में 652 शैक्षणिक पद में से केवल 69 पद भरे हैं। 623 पद रिक्त है। अभी वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था है। आने वाले समय में इसकी भर्ती करेंगे। इसी के संबंधित सवालों पर मंत्री ने बाद में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

उद्यानिकी विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी को लेकर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक 100 से 150 बच्चों को पढ़ा रहे हैं। नियुक्ति के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने सदन में अगले सत्र तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा की।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool