बीजापुर: नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण मुठभेड़ के दौरान एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जख्मी हैं। हाल के समय में यह सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली खत्म कर दिए गए।
जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने ये जानकारी दी है।केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सलवादी मारे जा चुके हैं।
इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके सुरक्षा बलों की एक गाड़ी को उड़ा दिया था। इस हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवानों और ड्राइवर की जान चली गई थी। गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद दोहराया था कि मार्च, 2026 तक भारत से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि डीआरजी दंतेवाड़ा के जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में एक संयुक्त नक्सल रोधी अभियान के बाद स्कॉर्पियो में लौट रहे थे। बीजापुर जिले के बेद्रे-कुटरू रोड पर जब उनका वाहन पहुंचा तो सड़क में प्लांट आईईडी को नक्सलियों ने डेटोनेट कर दिया था। इस विस्फोट में स्कॉर्पियो में सवार सभी डीआरजी जवानों और ड्राइवर की मौत हो गई थी।
https://twitter.com/ANI/status/1888498957053276513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888498957053276513%7Ctwgr%5Eb151f540fb6be6e63de8a0066e66586ea4a1b1c7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F31-naxalites-killed-together-3824246
