एक साथ 31 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजापुर: नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण मुठभेड़ के दौरान एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जख्मी हैं। हाल के समय में यह सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली खत्म कर दिए गए।
https://twitter.com/ANI/status/1888498957053276513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888498957053276513%7Ctwgr%5Eb151f540fb6be6e63de8a0066e66586ea4a1b1c7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F31-naxalites-killed-together-3824246

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool