एक सिरफिरे ने किया Police की नाक में दम, छूट गए पसीने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्ग, 19 फरवरी 2025:  दुर्ग जिले में एक युवक ने Police की नाक में दम कर दिया। उसने मकान की छत पर चढ़कर राहगीरों पर जमकर पत्थर बरसाये। जब Police उसे पकड़ने पहुंची तो वो हाईटेंशन लाइन के ऊपर कूद गया। इससे वो बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट का है। यहां मंगलवार की दोपहर एक युवक चार मंजिला मकान में घुस गया। वो घर के चौथी मंजिल की छत पर चढ़कर वहां से रास्ते में खड़ी गाड़ियों और आते जाते लोगों को पत्थर मारने लगा।
युवक ने इतने पत्थर मारे कि इलाके में हड़कंप मच गया। उसने कई कार और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव खुद वहां युवक को पकड़ने के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले स्थिति को संभालने की कोशिश की युवक को समझाया, लेकिन वो नहीं माना।
कोतवाली टीआई विजय यादव खुद उस मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए और युवक को पकड़ा तो वो उनकी पकड़ से छूट गया और भागते हुए छत से नीचे कूद गया। जहां से उसने छलांग लगाई वहां से नीचे एक हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी।
युवक सीधे हाई टेंशन लाइन में जा गिरा और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool