एजाज ढेबर पीछे हुए, बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। भगवती चरण शुक्ल वार्ड से एजाज ढेबर पीछे हो गए है, बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है। रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे को अब तक करीब 1 लाख 50 हजार वोट पड़ चुके हैं। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे से वे 86 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं।

इसके अलावा, 4 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी वहीं एक वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हो चुकी है। वहीँ पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी 1200 वोट से जीत गए हैं। इससे पहले वे MIC के सदस्य भी थे, लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे।

रायपुर के भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं के साथ विधायक राजेश मूणत झूमते दिखे।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com