एफिडेविट पर लिखवा लो ये जीत गए तो ममता-तेजस्वी जेल में होंगे’, केजरीवाल का BJP पर चुनावी आक्रमण, बोले- PM ने चालू किया खतरनाक मिशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने ये भी बताया कि जेल जाने के बाद भी उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि इस बार केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो, अगर ये चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. साथ ही कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं.

 

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब मैं जेल में था, तब कुछ लोगों ने ये मुद्दा उठाया था कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देता. केजरीवाल को किसी पद का लालच नहीं हुआ. मैं मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने नहीं आया था. इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था. नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों में 10 साल तक काम किया है. जब मुझे दिल्ली की जनता ने पहली बार सीएम बनाया, उसूलों पर मैंने 49 दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. एक चपरासी की नौकरी कोई नहीं छोड़ता. एक सीएम बनने के लिए लोग अपना दायां हाथ कटाने के लिए तैयार रहते हैं. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है.

 

केजरीवाल ने कहा कि मैंने जेल जाने के बाद भी पद से इस्तीफा नहीं दिया. क्योंकि भारत के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. हमें 55-56 फीसदी वोट मिले. एक बार 67 तो एक बार 62 सीटें जीतीं. (बता दें कि दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं). इतने बहुमत से जीतने के बाद भी झूठा केस लगा दिया. उन्हें पता कि वह हमें दिल्ली के अंदर हरा नहीं सकते. अगले 20 साल तक दिल्ली में AAP को कोई नहीं हरा सकता.

 

 

‘हम तुम्हारे जाल में नहीं फंसने वाले’

 

सीएम ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी) राजनीतिक षड्यंत्र रचा कि केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेज दो, केजरीवाल को इस्तीफा देने पड़ेगा और सरकार गिर जाएगी, लेकिन मैंने भी कहा कि इस्तीफा नहीं देंगे. तुम अगर जनतंत्र को जेल में कैद करोगे तो जनतंत्र जेल से चलाकर दिखाएंगे, सरकार भी जेल से चलाकर दिखाएंगे. तुम्हारे जाल में फंसने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, जेल से सरकार चलानी चाहिए. जिस राज्य के अंदर ये चुनाव हारेंगे, उसके सीएम को जेल में डाल दो औऱ सरकार गिरा दो. ये तो इनके लिए अच्छा है.

 

केजरीवाल ने बताया ‘वन नेशन वन लीडर’ का मतलब

 

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चला रखा है. इस मिशन का नाम है वन नेशन वन लीडर. देश के सारे नेताओं को मोदीजी खत्म करना चाहते हैं. वह इसे दो स्तर पर चला रहे हैं, जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता हैं उन सबके निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म करते जाएंगे. विपक्ष के नेता जैसे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, केजरीवाल को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. ममता दीदी के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया, स्टालिन के मंत्रियों को जेल भेज दिया. केरला के सीएम के पीछे पड़े हैं.

 

‘इन्होंने बीजेपी का भी एक नेता नहीं छोड़ा’

 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो, थोड़े दिन बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. इन्होंने बीजेपी का भी एक नेता नहीं छोड़ा. आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. जिस शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का चुनाव जीतकर इन्हें दिया, उसकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति भी खत्म कर दी. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव जीत गए तो मुझसे लिखवा लो, अगले दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर उन्हें भी निपटा देंगे. यही ‘तानाशाही’ है. वन नेशन, वन लीडर मिशन के तहत ये चाहते हैं कि इस देश के अंदर एक ही ‘तानाशाह’ बचेगा.

 

केजरीवाल ने पूछा- बीजेपी का प्रधानमंत्री का दावेदार कौन?

 

केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com