दल्ली राजहरा : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीएसपी स्कूल क्रमांक 2 में चुनाव की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे बालोद कलेक्टर चंद्रवाल ,नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है ,नगर पालिका दल्ली राजहरा में सफलतापूर्वक मतदान कराने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 2 के प्रांगण में आज 10 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से मतदान सामग्री वितरण कार्य किया गया ,
सामग्री वितरण के दौरान बालोद कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल बी एस पी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पहुंचे ,,निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कवर ने चुनाव की समस्त तैयारीयों की जानकारी देते हुए बताया कि सामग्री वितरण के लिए 5 काउंटर बनाया गया है, 47 मतदान केंद्र के लिए 47 पीठासीन एवं 8 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है,4 सेक्टर अधिकारी एवं एक रिजर्व रखा गया है ,सामग्री वितरण प्रांगण में एक मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है एवं मतदान केन्द्रो में मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है l
कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए , मतदान दलों से बातचीत कर सफल मतदान कराने शुभकामनाएं दी, रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कंवर द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया गया सहायक रिटर्निग ऑफिसर दीपक चंद्राकर, भूपेंद्र वारडेकर एवं जिला मास्टर ट्रेनर विजय कुमार देवांगन उपस्थित रहे.
