रायपुर 20 मार्च 2025: बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। आज एक बार फिर EOW की टीम जेल पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है। दो दिन के भीतर के यह दूसरा मौका है, जब कवासी लखमा से पूछताछ की जाएगी। वहीं, अब कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पहले अमरजीत भगत के यहां IT का रेड डलवाते हैं, लखमा को गिरफ्तार करते हैं, राजीव भवन और भूपेश बघेल के यहां ED भेजते हैं। दीपक बैज आदिवासी नेता है इसलिए की जासूसी करवाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार आदिवासी नेताओं को टारगेट कर जेल भेजने और बदनाम करने का काम कर रही है। कवासी लखमा को शराब घोटाले के मामले में आरोप लगाकर भेज दिया अब नक्सली कनेक्शन जोड़ रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि कवासी लखमा को न्यायालय से बेल मिलेगी। सरकार नहीं चाहती कि लखमा बाहर निकले नक्सल कनेक्शन के बाद कोई दूसरा कनेक्शन निकालने की कोशिश करेंगे।
