मंगलवार रात को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना ने बड़ा अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि क्वेटा में स्थित पाक सेना की ‘आर्मी एविएशन कोर’ से चार हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। यह अभियान मश्काफ के 8 नंबर सुरंग में बंद ज़ाफर एक्सप्रेस के यात्रियों को छुड़ाने के लिए शुरू किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों के खिलाफ पाक सेना ने बेल AH-1 कोबरा हेलीकॉप्टर से हमला किया। खासतौर पर पहाड़ियों में छिपे विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए थर्मल इमेजिंग सेंसर से लैस मशीनगनों और बमों का इस्तेमाल किया गया। पाक सेना का कहना है कि फिदायीन मजीद ब्रिगेड के लड़ाकों ने विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनकर ट्रेन पर हमला किया था और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया था।
सुबह होते ही पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडो ने मश्काफ की अन्य 16 सुरंगों को बाग़ियों से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया। हालांकि, पाकिस्तान सरकार का दावा है कि 155 यात्रियों को छुड़ा लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक केवल बलूच समुदाय के लोग, महिलाएं और बच्चे ही रिहा किए गए हैं। पख्तून और पंजाबी यात्रियों का कोई अता-पता नहीं है, जिससे पाकिस्तानी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
