क्या डिप्रेशन में हैं IITian बाबा अभय सिंह? सोशल मीडिया पर उठ रही ये मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IITian Baba News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आए IITian बाबा उर्फ अभय सिंह को लेकर अब इंटरनेट पर चिंता का माहौल बन गया है. अभय सिंह के लगातार नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको देखकर लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वह डिप्रेशन में जा रहे हैं.ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मांग उठने लगी है कि आईआईटीयन बाबा का इलाज कराया जाए. यह मांग अभय सिंह के माता-पिता के साथ-साथ प्रशासन से भी की जा रही है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि IITian बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह अब डिप्रेशन में जा रहे हैं. वह इंटरव्यू देते-देते और बात करते-करते रोने लगते हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि वह बीमार से लगने लगे हैं.

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने भी उठाई मांग
इसको लेकर विनोद कापड़ी ने कहा, “बहुत गंभीरता से कह रहा हूं कि इन्हें इलाज की जरूरत है. इनके परिजन और मित्र तुरंत ध्यान दें.” दरअसल, अभय सिंह को कुंभ लाने वाले बाबाओं ने इनसे नाता तोड़ लिया है. अब वह भी इनके बारे में बात नहीं करना चाहते.

मां-बाप से की जा रही विनती
इसके अलावा, एक्स पर ही एक और व्यक्ति ने अभय सिंह का वीडियो शेयर कर लिखा है, पंजाबी में कहावत है “पुत्तर कपुत्तर हो सकदा ए. मापे कुमापे नहीं हुंदे”. अभय सिंह के मां बाप से निवेदन है कि बेटे का किसी अच्छे मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज करवाएं.

फेमस डॉक्टर ने भी की यही मांग
अवॉर्ड विनिंग सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने भी अभय सिंह को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “इनको इलाज की जरूरत है. महाकुंभ में बहुत लोगों (सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स) ने इनका बहुत फायदा उठाया है. TRP बटोरी है और पैसा कमाया है. यह आदमी बहुत पीड़ा में है, मानसिक तनाव, अवसाद में है. आज रो रहा है.”

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool