चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आई बड़ी खबर, पैट कमिंस ने अचानक कर दिया वापसी का ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शिकस्त दी. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए थे उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस भी शामिल थे.

वो फिट होते तो न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी खेलते बल्कि ऑस्ट्रेलिया की कमान भी संभालते. हालांकि अब कमिंस ने वापसी का ऐलान किया है. जल्द ही कमिंस गेंदबाजी शुरू करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वो आईपीएल 2025 के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे.

कमिंस ने किया वापसी का ऐलान

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस को टखने में चोट लगी थी. इस सीरीज के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले वो ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन चोट से ठीक नहीं होने के चलते उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस अगले सप्ताह से नेट्स में गेंबाजी शुरू करने जा रहे हैं. वो जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले WTC फाइनल से पहले लय में आना चाहते हैं. उन्होंने IPL 2025 के जरिए वापसी का लक्ष्य रखा है.

IPL 2025 में नजर आएंगे कमिंस

WTC फाइनल से पहले कमिंस को उम्मीद है कि वो आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखेंगे. ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आने वाले कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया, ‘मेरा लक्ष्य है आईपीएल 2025 से वापसी कर सकूं. टी-20 में चार ओवर गेंदबाजी करनी होती है. इससे मुझे शारीरिक रूप से WTC फाइनल के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी’. कमिंस ने भी बताया कि वो अगले सप्ताह से बॉलिंग का अभ्यास करेंगे और आईपीएल 2025 से मैदान पर उनकी वापसी संभव है.

 

हैदराबाद की कमान संभालेंगे कमिंस

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. कमिंस एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में उपविजेता रही थी. उन्हें हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि अगले सीजन के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool