देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा. इस जश्न में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से आदिवासी परिवारों को न्योता दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुछ बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति भवन की ओर से न्योता दिया गया है.
यह न्योता दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए दिया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से ऐसे तीन परिवारों को निमंत्रण भेजा गया है. इन परिवारों में एक परिवार जगातिन बैगा और उनके पित फूल सिंह का भी है. न्योता मिलने के बाद से ही उनका परिवार बहुत खुश है और दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है. फूल सिंह का कहना है कि वह दिल्ली इससे पहले कभी नहीं गए.
राष्ट्रपति के साथ डिनर भी करेंगे आदिवासी परिवार
गणतंत्र दिवस की परेड का गवाह बनने के लिए तीनों परिवार दिल्ली जाएगा, जहां इनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी होगी. वे राष्ट्रपति के साथ खाना भी खाएंगे और प्रधानंमत्री आवास और संसद जैसे प्रसिद्ध जगह भी जाएंगे.
बता दें कि बैग जनजाति को पर्टिकुलर वल्नेरेबल ट्राइबल ग्रुप (पीवीटीजी) के तहत वर्गीकृत है. इस समुदाय के पास बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है. यहां तक आजादी के बाद भी इनमें कई आदिवासी गांवों का विकास नहीं हो पाया. मालूम हो कि राष्ट्रपति मुर्मू भी आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
