छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप-निर्वाचन 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में नामनिर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया दिनांक 25 जनवरी 2025 को जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 613, दिनांक 15 अक्टूबर 2024 के अनुसार, इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय-सारिणी के तहत नामांकन प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी आवश्यक सुविधाएं और प्रक्रियाएं सुनिश्चित की जाएंगी ताकि नामांकन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
