यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न सरकारी अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। इसमें श्री एस. प्रकाश को अस्थायी रूप से सचिव, परिवहन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है और आयुक्त, परिवहन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को सचिव, सहकारिता विभाग के साथ-साथ सचिव, माननीय राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार, श्री यशवंत कुमार को सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए कई अन्य प्रभार भी सौंपे गए हैं, जिनमें संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड शामिल हैं।
इस आदेश के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं।
