जानें क्या है Call Merging Scam, बस एक गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट! UPI ने जारी किया वॉर्निंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में इन दिनों साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे ‘Call Merging Scam’ कहा जा रहा है।

UPI ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी दी है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। इस नए स्कैम में ठग यूजर्स को कॉल मर्ज करने को कहते हैं और बिना यूजर्स की जानकारी के ओटीपी (One-Time Password) हासिल कर लेते हैं।ओटीपी मिलने के बाद उनको किसी और परमिशन की जरूरत नहीं होती और वे बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए सरकार और अन्य एजेंसियां लोगों को लगातार सचेत कर रही हैं और उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दे रही हैं।

NPCI ने दी चेतावनी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने X अकाउंट पर यूजर्स को इस नए स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि स्कैमर्स आपको धोखा देने के लिए कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। NPCI ने यह जानकारी शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस पोस्ट में UPI ने यह भी समझाया है कि यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

ऐसे कर रहे हैं फ्रॉड

स्कैमर आपको किसी इवेंट या जॉब के लिए कॉल करते हैं और बताते हैं कि वे आपके दोस्त के फोन नंबर से बात कर रहे हैं। फिर वे आपसे कॉल मर्ज करने को कहते हैं, लेकिन असल में दूसरी कॉल OTP के लिए होती है। अगर आप कॉल मर्ज कर लेते हैं तो स्कैमर आपका OTP सुन लेते हैं। OTP या तो आपके फोन पर मैसेज के जरिए आता है या कॉल के जरिए। इस स्कैम से बचने के लिए आपको स्पैम कॉल्स नहीं उठानी चाहिए।

ऐसे करें बचाव

अगर आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल करके आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहे तो सतर्क हो जाएं और कॉल मर्ज ना करें। अगर कोई आपके बैंक या किसी जानकारी से कॉल करने का दावा करता है, तो पहले कॉलर की पहले पहचान जरूर जांच लें। अगर बिना आपकी जानकारी के आपको कोई OTP मिलता है, तो तुरंत 1930 पर रिपोर्ट करें। इससे आपके बैंक को धोखाधड़ी का पता चल जाएगा और वह जरूरी कदम उठा सकेगा।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool