ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया है। उन्होंने नई दिल्ली की अस्पताल में अंतिम सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में किया जाएगा।

 

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक बताई जा रही थी। बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्हें देखने के लिए दिल्ली भी पहुंचे थे। माधवी राजे की हालत क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गई थी। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया बीते करीब 50 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थी। बीते दिनों पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिति बताई जा रही थी, लेकिन 15 मई को उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली।

 

आपको बता दें कि ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मां माधवी राजे सिंधिया 70 वर्ष की थीं। वह लंबे से बीमार थी। हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें 15 फरवरी को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था बताया जा रहा है कि माधवी राजे ने सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर दुनिया को अलविदा कह दिया। वह बीते कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया हो गया था। माधवी राजे मूल रूप से नेपाल राजघराने की रहने वाली थीं। उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool