बालोद: जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु संपन्न निर्वाचन के दौरान तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष एवं तोमन साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 10.30 से बजे से प्रारंभ की गई।
इस दौरान पीठासीन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं पूजा वैभव साहू के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने के उपरांत पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसके साथ ही पात्र नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत करते हुए मत पत्र तैयार कर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर को 10 मत एवं पूजा वैभव साहू को 04 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।
इसके पश्चात् पीठासीन अधिकारी द्वारा दोपहर 02 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की कार्रवाई प्रारंभ की गई। पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा निर्धारित समय-सारणी अनुसार उपाध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु तोमन साहू एवं मिथलेश निरोटी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने उपरांत पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गई एवं प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत करते हुए मतदान हेतु मतपत्र तैयार कर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिसमें तोमन साहू को 08 मत एवं मिथलेश निरोटी को 05 मत प्राप्त हुए एवं 01 मतपत्र अविधिमान्य पाया गया। इस प्रकार तोमन साहू जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करने के पश्चात् पीठासीन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया,,
