दिल्ली में रेमंड के 4 मंजिला शोरूम आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में शोरूम वाली एक 4 मंजिला इमारत में आग लग गई. सुबह-सुबह इमारत से उठती आग की लपटें देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू में जुटी हैं. आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है.

 

दिल्ली फायर सर्विस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 100 फुटा रोड दुर्गापुरी एक्सटेंशन में आज सुबह 6 बजे एक चार मंजिला मकान नंबर 138 में आग लग गई थी. आग लगने के संबंध में पीसीआर कॉल मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं. पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग वाली इमारत और आसपास के मकानों को खाली करवाया और आग पर काबू पाने में जुट गए.

 

करीब 150 गज में बनी इस इमारत में रेमंड (Raymond)ब्रांड का कपड़ों का शोरूम चल रहा था. इस इमारत के मालिक पदम सिंह और उनके भाई संजय सिंह हैं. ग्राउंड फ्लोर पर रेमंड शोरूम चलाई जा रहा था और दूसरी मंजिल पर उसका गोदाम स्थित है. वहीं 3 और 4 मंजिलों पर परिवार रहते हैं. सुबह जब आग लगी तो सभी निवासी सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन जितेंद्र उर्फ छोटू लापता है. लगभग 20 फायर टेंडरों को सेवा में लगाया गया. 10 फायर टेंडर अभी भी मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम अब भी जारी है. पूरी तरह आग (Fire)बुझने पर आगे की जानकारी मिल सकेगी.

 

डिविजनल फायर ऑफिसर एके जयसवाल ने कहा कि ‘सुबह 6.05 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. हमने उस वक्त पर्याप्त संख्या में दमकल की गाड़ियां भेजी थींं. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की गाड़ियां की और संख्या बढ़ा दी गई. आग बुझान का काम अभी काम चल रहा है, हमने लगभग इमारत में एंट्री कर ली है और अंदर तलाशी अभियान जारी है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool