Hero MotoCorp Sales in January 2025: भारत में टू-व्हीलर्स को लेकर एक अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत काफी शानदार की है.
कंपनी ने जनवरी 2025 में कुल 4 लाख 42 हजार 873 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल की तुलना में यह 2.14 फीसदी बढ़ोतरी है.
इंडियन मार्केट में देखा जाए तो हीरो की बिक्री में 40 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है तो वहीं कंपनी ने एक्सपोर्ट्स में 140 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है.
नई लॉन्चिंग में मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों शामिल
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कई नए टू-व्हीलर भी लॉन्च किए हैं, जिनमें न सिर्फ मोटरसाइकिल बल्कि स्कूटर्स भी शामिल हैं. इन नए मॉडल्स में Xtreme 250R, XPulse 210, Destini 125, Xoom 125 और दूसरे स्कूटर हैं. इन नए मॉडल्स के चलते ही हीरो मोटोकॉर्प को बड़ी सफलता मिली है.
बिक्री में देखने को मिला उछाल
पिछले महीने कंपनी ने कुल 4 लाख 42 हजार 873 यूनिट्स सेल की हैं. अगर पिछले साल जनवरी की बात करें तो यह आंकड़ा 4 लाख 33 हजार 598 यूनिट्स था. इस तरह कंपनी ने साल की शुरुआती महीने में कुल 9 हजार 275 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है. इसके साथ ही महीने दर महीने बिक्री में भी उछाल देखने को मिला है.
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री
डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की कुल 4 लाख 12 हजार 378 यूनिट्स बिकीं हैं, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 40.19 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी ने 30 हजार 495 यूनिट्स एक्सपोर्ट की हैं जोकि 140.80 फीसदी की बढ़त है. इसका सीधा-सीधा मतलब यही है कि हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स विदेशों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
जनवरी 2025 में कुल कितनी यूनिट्स बिकीं
हीरो मोटोकॉर्प की की ज्यादातर बिक्री मोटरसाइकिल के जरिए हुई है. इस बिक्री में मोटरसाइकिल का कुल 90.39 फीसदी हिस्सा है. जनवरी 2025 में कुल 4 लाख 293 यूनिट की बिक्री हुई है, जोकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में मामूली सी गिरावट है. स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी 2025 में 42 हजार 580 यूनिट्स की बिक्री हुई है जोकि पिछले साल जनवरी की तुलना में 34.99 फीसदी ज्यादा है.
