भिलाई/दुबई। दुबई में आयोजित गल्फ फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के चावल एक्सपोर्टर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। द राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सौजन्य से लगे इस स्टॉल पर सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और अपेड़ा अध्यक्ष अभिषेक देव ने भी पहुंचकर चावल एक्सपोर्टर्स से मुलाकात की।
इस मौके पर राइस एक्सपोर्टर्स ने केंद्रीय मंत्री से टूटे हुए चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि इस प्रतिबंध को हटाने से भारत को लगभग 8000 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा का लाभ होगा, जिससे न केवल चावल उत्पादक किसानों को फायदा होगा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने इस पर राइस एक्सपोर्टर्स से बात करते हुए केंद्र सरकार से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान निकालेगी।
