दो चॉपर के बीच में बीच में उड़ रहा था ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर, अचानक पायलट ने एल्टिट्यूड बढ़ाने को कहा, फिर…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री सहित नौ लोगों की बीते रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. हादसे के समय रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौट रहा था.

 

अब ईरान सरकार ने रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर नई जानकारी दी है. ईरान के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम हुसैन इस्माइली ने सरकारी टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिस जगह पर राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. वहां शुरुआत में मौसम बिल्कुल ठीक था.

 

इस्माइली खुद ईरानी राष्ट्रपति रईसी के काफिले के उन तीन हेलिकॉप्टर में से एक में सवार थे. रईसी अपने काफिले के साथ अजरबैजान से सटी ईरान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि 19 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग एक बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. उस समय मौसम बिल्कुल सामान्य था. हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के 45 मिनट बाद रईसी के हेलिकॉप्टर के पायलट ने घने कोहरे से बचने के लिए अन्य दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों को एल्टीट्यूड (ऊंचाई) बढ़ाने को कहा. लेकिन दोनों हेलिकॉप्टर के बीच में उड़ रहा रईसी का विमान अचानक गायब हो गया.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool