PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिनों के माॅरीशस दौरे पर है. मंगलवार को एयरपोर्ट में माॅरीशस (Mauritius) के PM नवीनचंद्र रामगुलाम (Navin Ramgoolam) ने उनका स्वागत किया. PM मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके बाद मोदी पोर्ट लुईस में अपने होटल पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की. इस दौरान भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया और तिरंगे लहराए. प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट कर स्वागत के लिए मॉरीशस के PM का आभार जताया.
पीएम मोदी दो दिन की राजकीय दौरे पर मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे. प्रधानमंत्री के स्वागत में मॉरीशस की महिलाओं ने पारंपरिक बिहारी ‘गीत गवई’ लोकगीत गाया. प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक भोजपुरी संगीत का आनंद लेते और ताली बजाते नजर आए.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर माॅरीशस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ऐसे सम्मानित व्यक्तित्व की मेजबानी करना हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है, जो अपने बिजी कार्यक्रम के बावजूद हमारे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर आने के लिए राजी हुए हैं। PM मोदी की यात्रा दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का सबूत है.
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में ग्लोबल ट्रेड और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके साथ ही डिफेंस, ट्रेड, कैपेसिटी बिल्डिंग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग करने पर चर्चा होगी. PM मोदी की यात्रा में भारत और मॉरीशस के बीच व्हाइट-शिपिंग जानकारी साझा करने को लेकर MoU साइन हो सकता है.
