नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे का महाकुंभ जाने वालों पर असर नहीं, उमड़ रहा है रेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली 17 फरवरी 2025. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे का कोई असर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं पर देखने को नहीं मिला। रविवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन लोगों की भीड़ जुटने लगी थीं।रेलवे प्रशासन ने भी रात ही रात में प्लेटफार्म पर बिखरे यात्रियों के सामान व चप्पल-जूतों को हटा पूरे स्टेशन परिसर की सफाई करवा दी थी। आलम यह था कि प्रयागराज जाने के लिए लोग ट्रेनों में टूट पड़ रहे थे। यह देखकर एक बार तो आरपीएफ व रेल प्रशासन के भी पसीने छूट गए। वहीं, हालात पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी रिजर्व बटालियन को व्यवस्था में उतार दिया। पुलिस के आला अधिकारी भी प्लेटफार्म पर गश्त करते नजर आए।

सुबह के समय उमड़ी लोगों की भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह से ही महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। स्थिति यह बनी कि लोग खिड़कियों से ट्रेन में प्रवेश करते नजर आए। सामान लेकर लोग एक से दूसरे प्लेटफार्म पर दौड़ते नजर आए। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई गईं। लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे सभी इंतजाम बौने नजर आए। शाहदरा से प्रयागराज जाने के लिए पहुंचे संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं। उन्होंने जनरल टिकट लिया था। इधर, आरपीएफ भी इस दौरान मुस्तैद नजर आई। फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्म पर जवान मुस्तैद थे। प्लेटफार्म पर रस्सी लगाकर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास भी किया गया था।

उत्तर रेलवे जीएम अशोक वर्मा पहुंचे मौके पर, तुरंत चलाई गई स्पेशल ट्रेन रविवार दोपहर में उत्तर रेलवे के जीएम अशोक वर्मा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म नंबर 16 पर पहुंचे। काफी देर तक उन्होंने हालात का जायजा लिया। उनके साथ आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ को देखते हुए जीएम ने तत्काल एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के गंतव्य स्थान को देखते हुए तत्काल प्रयागराज होते हुए दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर लग गई। आरपीएफ कर्मी अनाउंसमेंट कर लोगों को ट्रेन के विषय में जानकारी देकर उसमें सवार करवा रहे थे।

स्पेशल ट्रेन में बैठकर खुश नजर आए यात्री स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे उत्तम नगर निवासी रजत कुमार रेलवे के इंतजाम से काफी खुश नजर आए। उनके अनुसार सोचा था कि स्टेशन पर भीड़ होगी, ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ेगी। लेकिन यहां तो बड़ी आसानी से सीट मिल गई। इसी तरह दीन दयाल ने बताया कि दोस्तों के साथ महाकुंभ जा रहा हूं। घर से यह सोचकर आए थे कि आरक्षण न होने के चलते भीड़भाड़ में खड़े खड़े ही यात्रा करनी पड़ेगी। मगर, यहां पहुंचे तो स्पेशल ट्रेन खड़ी मिल गई। जनरल टिकट वालों के लिए यह अच्छी सुविधा है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool