नहर लाईनिंग कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी का हुआ भुगतान
कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मजदूूरी भुगतान हेतु त्वरित कार्रवाई के दिए थे निर्देश
बालोद: बालोद जिले के ग्राम सोंहतरा में सेमरिया नाला से सोंहतरा, बिरेतरा नाली के सीमेंटीकरण कार्य में लगे मजदूरों का मजदूरी भुगतान कर दिया गया है। जल संसाधन संभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता के एल तारम ने बताया कि माह जनवरी 2025 में ग्राम सोंहतरा में अनिल मित्तल कंपनी नेहरू नगर भिलाई द्वारा सेमरिया नाला से सोंहतरा, बिरेतरा नाली के सीमेंटीकरण कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में कार्यरत मजदूरों एवं किराना दुकान से ली गई खाद्य सामग्री का भुगतान नही होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मामले को संज्ञान में लिया और सभी मजदूरों एवं खाद्य सामग्री का भुगतान त्वरित रूप से कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया, जिस पर ठेकेदार द्वारा सभी 16 मजदूरों की मजदूरी राशि कुल 55 हजार रूपए और किराना दुकान के संचालक को 06 हजार 893 रूपए का भुगतान शीघ्रतापूर्वक कर दिया गया है,,
