निर्धारित मापदंड एवं सभी के सहमति से हो सहकारी समितियों का गठन: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निर्धारित मापदंड एवं सभी के सहमति से हो सहकारी समितियों का गठन: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बालोद: कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी के सहमति से जिले के नए सहकारी समितियों का गठन सुनिश्चित की जाए। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास सहकारी समिति की बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने जिले में प्रस्तावित नवीन मत्स्य सहकारी समिति, दुग्ध सहकारी समिति, वनोपज सहकारी समिति के अलावा ग्राम पंचायतों में पैक्स समिति एवं बहुआयामी सहकारी समितियों के गठन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सहकारी समितियों में लेन-देन एवं लोन की व्यवस्था के अलावा सहकारी समितियों की गठन की प्रक्रिया एवं उसके गठन के लिए निर्धारित मापदण्ड आदि के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में उप संचालक सहकारी संस्थाएं राजेन्द्र राठिया सहित उप संचालक कृषि एवं पशु चिकित्सा सेवाएं के अलावा जिला खाद्य अधिकारी और अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool