पटना : पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका और अरदास की। सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे। जहां पीएम मोदी यहां सिख पगड़ी पहनी। पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दरबार साहिब में पीएम मोदी ने माथा टेका और अरदास की। यहां पीएम मोदी ने प्रसाद ग्रहण किया और लंगर वाले एरिया में जाकर खुद ही रोटी भी बेला।
उल्लेखनीय है कि पीएम खुद अपने हाथ में बाल्टी लेकर उस जगह से बाहर निकले और बाहर भोजन पर बैठे लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा। सोमवार को पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच पटना गुरुद्वारा पहुंचकर लगभग 20 मिनट तक गुरुद्वारे में रहे। उनके साथ बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे।
सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पीएम मोदी ने हाजिरी लगायी। वहीं प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहीं भोजन पकाते भी प्रधानमंत्री दिखे और लंगर में खाने बैठे लोगों को खुद ही उन्होने भोजन भी परोसा।
