पोस्ट ऑफिस से 40 दिन की बच्ची चोरी, पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्तर प्रदेश का कानपुर शहर, जिसे उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस से एक ऐसी घटना सामने आई। जिसे सनकर हर किसी का माथा ठनक गया। लेकिन पुलिस की चीते की रफ्तार से कार्रवाई रंग लाई।

इसके बाद जिस मां की गोद कुछ घंटे पहले सूनी हो गई थी। आंसुओं का सैलाब बह रहा था। वहां खुशी के आंसू छलक पड़े। मां की ममता जीत गई। कानपुर के प्रधान डाकघर से 40 दिन की बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला ने बच्ची को चुराकर अपने घर ले गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को सोमवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी मिली कि एक महिला की एक महीने की बच्ची को कोई चुरा कर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज किया। फिर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही शहर में कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। फिर ठीक 3 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिल गई। बच्ची को चुराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानिए कैसे चोरी हुई 40 दिन की बच्ची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर के नौबस्ता के बूढ़पुर मछरिया निवासी मो. हसन की पत्नी फराह नाज सोमवार को अपनी बेटी फिजा को टीका लगवाने डफरिन अस्पताल गई थी। यहां के बाद वह दोपहर में प्रधान डाकघर गईं। वहां पर उन्हें आधार कार्ड में नाम बदलवाना था। वह लाइन में लगी हुई थीं। इस बीच फिजा ने डाइपर गीला कर दिया। वह उसका डाइपर बदल रही थीं, तभी पास में बैठी एक महिला ने उनकी मदद की। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच डाकघर में फोटो खिंचाने के लिए फराह का नाम बुलाया गया। महिला ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह बच्ची को देख रही है। जाकर फोटो खिंचा लें। फराह जब फोटो खिंचवाकर वापस आईं तो उन्हें महिला नहीं दिखी। उन्होंने इधर उधर देखा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने पति को जानकारी दी।

पुलिस कप्तान आए एक्शन में, फौरन शुरू की कार्रवाई

महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसपी के निर्देश में पांच टीमें बनाई गईं। मुख्य डाकघर के कैमरे में बच्ची को ले जाते हुए महिला की फुटेज और उसका चेहरा भी आ गया। पुलिस की पांचों टीमों ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। करीब 35 कैमरे देखे गए। महिला कोतवाली क्षेत्र से होते हुए परेड और फिर चमनगंज की ओर जाती हुई नजर आई। पुलिस ने चमनगंज के मुखबिरों से संपर्क किया और महिला की शिनाख्त की। एसीपी आशुतोष ने बताया कि आरोपी महिला चमनगंज निवासी अफसाना बानो है। बच्ची उसके घर पर मिली है। फिर बच्ची को लेकर मां के सुपुर्द कर दिया गया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool