बालोद: भारत सरकार के प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्किम 2.0 में 01 वर्षीय इन्टर्नशिप हेतु पंजीकरण एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप स्किम के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक बालोद ने बताया कि इंटर्नशिप स्किम हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदक 10वीं, 12वी, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक अथवा किसी महाविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदक वर्तमान में किसी काॅलेज या संस्था में नियमित अध्ययनरत् नही होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक कोई पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक 31 मार्च 2025 तक वेब साइट https://www.pminternship.mca.gov.in/ पर अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते हैं.
