रायपुर 20 मार्च 2025: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार भी बढ़ावा देगी, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जनदर्शन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ होगा, जिससे प्रदेशभर के नागरिक अपनी समस्याएं रख सकें और उनका त्वरित समाधान हो सके। चुनावी आचार संहिता के कारण यह प्रक्रिया कुछ समय के लिए स्थगित थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
