प्लेसमेंट कैम्प 12 मार्च को, 139 पदों पर होगी भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायगढ़ 08 मार्च 2025: निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 12 मार्च 2025 को समय प्रात: 10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें रिक्त विभिन्न 139 पदों पर भर्ती होगी।इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि.रायगढ़ में फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, मे.ऑटो सेंटर महिन्दा शोरूम में सेल्स कन्सलटेंट, सर्विस एडवाईजन, टेक्नीशियन, स्पेयर पार्टस असिस्टेंट मैनेजर, सर्विस मैनेजर, टेली कॉलर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स मैनेजर, ड्राईवर, वाशिंग एसोसिएट (कार वाशिंग), फ्लोर सुपरवाईजर, टेक्नीकल मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा मे.काली अलोइंस उद्योग प्रा.लि.रायगढ़ में सीएचपी /सिलो ऑपरेटर (पीपी) (अप्रेन्टिसशिप), फिटर (डीआरआई अप्रेन्टिसशिप), इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन (पीपी) (अप्रेन्टिसशिप), लैब कमेस्टि (डीआरआई अप्रेन्टिसशिप), आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (डीआरआई) (अप्रेन्टिसशिप) तथा टीजी (फील्ड ऑपरेटर) (अप्रेन्टिसशिप)के पद रिक्त है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool