फूलों की होली, DJ की धुन पर जमकर थिरके यूथ हॉस्टलर्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई एवं राजनांदगांव इकाई का होली मिलन समारोह बैगा एथनिक रिसॉर्ट चिल्फी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सदस्यों ने फूलों से होली खेली और डीजे पर होली के गानों के साथ जमकर डांस भी किये।

भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषि कांत तिवारी,चेयरमैन के. सुब्रमण्यम एवं राजनांदगांव समन्वयक मिनेश मिश्रा ने बताया कि घर से दूर खुले वातावरण में कोलाहल एवं शोर शराबे से मुक्त चाँदनी रात में होली खेलना एक अलग ही सुखद अहसास रहा। इसके लिए गेंदा फूल की कुल 18 किलो पंखुड़ियों की व्यवस्था की गयी थी। यूथ हॉस्टल्स के सदस्य एक दूसरे पर पंखुड़ियाँ डाल डाल कर देर रात तक खुशियां मनाते रहे। मुँह मीठा कर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।सदस्यों ने इसे एक बेहतरीन और यादगार होली मिलन बताया।

आयोजन को सफल बनाने में कमल साहू,ममता साहू,संजय साहू, शांति साहू,ऋषि कांत तिवारी, श्वेता तिवारी, सुबोध देवांगन,ओमकुमारी देवांगन,महेन्द्र देवांगन, भूमिका देवांगन, हेमलाल देवाँगन, लीना देवाँगन, जयप्रकाश साव, भारती साव, राजेश मराठे,शिल्पा मराठे, सुधीर अवधिया, कल्पना अवधिया, हरदेव सिंह गिल, मंजीत कौर गिल, विनय शुक्ला, अनिता शुक्ला, थानेश्वर साहू, प्रीति साहू, किशोर छबलानी, लिगेन्द्र वर्मा, संजीव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरुणाभ बिसेन, प्रज्ञा बाम्बेश्वर, अंशुल देवांगन, सविता सिंह, पंकज मेहता, प्रकाश ठाकरे, के. श्रीराम, सुनील पंधारे, सतीश शर्मा, अभय तिवारी, अविनाश तिवारी, दिलीप वर्मा और प्रवीण गुप्ता सहित अन्य सभी सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool