बालोद,,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने की नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किया, उन्होंने कहा कि शांतिपूर्णढंग से नगरीय निकाय चुनाव संपन्न किया जाए जिसे लेकर संपूर्ण तैयारीयां कर ली गई है
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले के नगरीय क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी को मतदान केन्द्र में पहुँचकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के 08 नगरीय निकायों के 164 मतदान केन्द्रों में 11 फरवरी को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये गर्व की बात है कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का मौका मिल रहा है।
बालोद जिला प्रशासन द्वारा आपके सुगम मतदान हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। आपके मतदान से न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, अपितु इससे बालोद जिले का मान भी बढ़ेगा। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि आप सभी से विनम्र अपील है कि 11 फरवरी दिन मंगलवार को आप सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने परिवार, इष्ट मित्रों तथा आस-पास के लोगों के साथ मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे,
