बिहार में 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त लगेगी कैंसर वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar News: विश्व महिला दिवस के अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बड़ी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार जिला से लेकर मंडल अस्पताल तक 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन निःशुल्क दी जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री ने पटना में देश के सबसे बड़े निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग अभियान की शुरुआत की।

9 से 14 साल की लड़कियों मुफ्त वैक्सीन

बिहार में इस अभियान को डॉ. प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक के डॉ. प्रभात रंजन और डॉ. रूपम रंजन द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. जीके रथ ने कहा कि अगर बेटियों को 9 से 14 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर का टीका लगता है तो फिर उन्हें कभी कैंसर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश में जांच के अभाव में ज्यादातर कैंसर मरीजों को इसका पता तीसरे या चौथे स्टेज में होता है, लेकिन अगर पहले ही स्क्रीनिंग हो जाए तो इसका रोकथाम हो सकता है। इसके अलावा डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एड रिसर्च सेंटर के अंतर्गत विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण कर संबोधित किया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool