बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को कई राज्यों में छापा मारा. एक मार्च को आईटी सिटी के कैफे में हुए ब्लास्ट में कई होटल स्टाफ और कस्टमर घायल हो गए थे. वहीं विस्फोट से भारी नुकसान हुआ था. एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कई राज्यों में एक साथ छापेमारी चल रही है.
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के बाद एनआईए ने 3 मार्च को मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी. इसके बाद 12 अप्रैल को इस केस के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन ताहा भी शामिल है. ताहा के अलावा एक अन्य आरोपी मुसविर हुसैन शाहिब को भी गिरफ्तार किया गया था.
कैफे में लगाया गया था आईईडी
मुसविर हुसैन पर कैफे में आईईडी लगाने का आरोप है. उसे एनआईए ने कोलकाता के पास के एक लॉज से गिरफ्तार किया था. हुसैन वहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. बताया जाता है कि इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच में मिले सुराग की बाबत ही आज अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
एक मार्च को हुआ था धमाका
बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट हुआ था. इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. पहले तो लोगों को लगा था कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट है. बाद में जब एनआईए को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई तो पता चला कि यह एक आईईडी विस्फोट था और आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था. इसके बाद संदिग्धों की तस्वीर जारी की गई थी. फिर इसके मास्टर माइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
