बेमेतरा :जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में संगठन की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। पटेल ने टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी करते हुए पूर्व विधायक के करीबी लोगों को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व विधायक की अनुशांसा पर ऐसे लोगों को टिकट दे दिया है जो बीजेपी के करीबी हैं।
