महाकुंभ भगदड़ पर बात करते हुए रो पड़े CM योगी, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद देने का किया ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mahakumbh stampede: प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमास्‍या के अवसर पर दूसरी अमृत स्‍नान के दिन भगदड़ मचने से 30 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए। इस हृदयविदारक घटना के बारे में बात करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की आंखें भर आई और रुंधे हुए गले से बोले श्रृद्धालुओं की मौत से बहुत दुखी हूं ये हृदयविदारक घटना है।

 

इसके साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त ककी और मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

सीएम योगी ने बताया मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपननी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं जिनके परिवार के लोग इस दुखद घटना की चपेट में आए। उन्‍होंने बताया कल रात में इस घटना के होने के बाद से ही वो मेला प्राधिकरण पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। मृतकों के परिजनों को शव सौंपा जा चुका है और घायलों का प्रयागराज के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

सीएम योगी ने बताया कि स्थित से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है और घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। न्यायमूर्ति हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह के नेतृत्व वाले इस आयोग को राज्य सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का काम सौंपा गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool